- जेएससीसी करेगी रिजल्ट की समीक्षा.
- शिक्षा विभाग ने वापस किया रिजल्ट फोल्डर.
- विज्ञान गणित के शिक्षकों की हो चुकी है काउंसलिंग.
- भाषा विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही थी.
Ranchi: जेएससीसी द्वारा विज्ञान, गणित व भाषा विषय के लिए की गई 2742 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सवालो के घेरे में आ गया है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर उन अभ्यर्थियों की सूची को वापस करने का आग्रह किया है, जिनकी नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई थी.
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त परीक्षा का आयोजन जेएससीसी ने 2023 में किया था. पिछले दिनों इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. विज्ञान, गणित और भाषा विषय के लिए 2742 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी सूची जिलों के डीसी को भेज दी थी. जिसके बाद तीनों विषयों के लिए काउंसलिंग भी शुरु की गई थी.
रिजल्ट जारी होने के बाद इस बात को लेकर विवाद शुरु हो गया. आरोप लगने लगे. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद शिक्षा विभाग ने रिजल्ट वापस जेएससीसी को भेज दिया है. जेएससीसी रिजल्ट का दुबारा जांच करेगी. जिसमें यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रावधान के तहत ही शिक्षकों की नियुक्ती हुई है या नहीं. किसी तरह की गड़बड़ी है, तो उसे सुधारा जायेगा.
Leave a Comment