Search

एक दिन में बेटिकट यात्रियों से रिकार्ड 85040 रुपये जुर्माना वसूला

Medninagar (Palamu) : CIC सेक्शन में सोमवार को 166 यात्रियों को बिना टिकट व इन प्रोपर टिकट के साथ यात्रा करते पकड़ा गया, जिससे रेलवे को जुर्माना के तौर पर 85040 रुपये का राजस्व लाभ हुआ. यह जुर्माना कमर्शियल विभाग के टीटीई ने टिकट चेकिंग के दौरान वसूला. कमर्शियल विभाग के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय के आदेश से टीटीई बी पांडेय के नेतृत्व में धनबाद रेल मंडल के CIC सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सोमवार को गढ़वा रोड, डालटेनगंज होते बरकाकाना CIC सेक्शन में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 166 बेटिकट यात्रियों से एक दिन में 85 हजार 40 रुपये जुर्माना वसूला गया है, जो इस सेक्शन में रिकार्ड बन गया है. इसे भी पढ़ें –  झारखंड">https://lagatar.in/15-youths-of-jharkhand-got-jobs-in-pune-dma-provided-training-through-cipet/">झारखंड

के 15 युवाओं को पुणे में मिली नौकरी, DMA ने CIPET से दिलाया था प्रशिक्षण

बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान

कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे की बिगड़ते आर्थिक सेहत से उबरने में बेटिक यात्रियों से जुर्माना वसूली ने अहम भूमिका अदा किया है. मुफ्त यात्रा यानी बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ धनबाद रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने शिकंजा कस दिया. इससे वाणिज्य विभाग को इसका बेहतर परिणाम भी मिल रहा है. इस अभियान में बी गांगुली, एसपी साव, आरपी सिंह, एबीसी तिर्की, मुन्ना आदि शामिल रहे. इसे भी पढ़ें –  अनुबन्ध">https://lagatar.in/the-contract-employees-federation-said-that-the-grand-alliance-government-should-issue-a-white-paper-regarding-the-promises-made-to-the-contract-workers/">अनुबन्ध

कर्मचारी महासंघ ने कहा-संविदां कर्मियों से किये गये वायदे को लेकर महागठबंधन सरकार श्वेत पत्र जारी करे
[wpse_comments template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp