Search

झारखंड की जेलों में कक्षपाल के 29 पदों पर नियुक्ति, आचार संहिता के कारण जमशेदपुर की प्रक्रिया रद्द

Ranchi : झारखंड की जेलों में रिक्त पदों को भरने के लिए संविदा के आधार पर कक्षपालों की नियुक्ति की जाएगी. कारा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति भूतपूर्व सैनिकों के लिए होगी, जिसके तहत कुल 29 पदों पर कक्षपालों को नियुक्त किया जाएगा. इनमें 27 पद पुरुष कक्षपालों के लिए और 2 पद महिला कक्षपालों के लिए आरक्षित हैं.

 


गढ़वा जेल में 11 नवंबर को नियुक्ति प्रक्रिया 


इस नियुक्ति की प्रक्रिया 11 नवंबर को गढ़वा जेल में आयोजित की जाएगी. जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्ति शुरुआत में एक साल की अवधि के लिए होगी, जिसे आवश्यकतानुसार आगे बढ़ाया भी जा सकेगा. इन पदों पर नियुक्त होने वाले कर्मियों को प्रतिमाह 20 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा, साथ ही उन्हें वर्ष में 20 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश भी देय होगा.

 


आचार संहिता के चलते जमशेदपुर में नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित 


इस बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जमशेदपुर में कक्षपालों की नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. जमशेदपुर में घाटशिला उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. इस वजह से केन्द्रीय कारा, घाघीडीह, जमशेदपुर में आयोजित होने वाले नियुक्ति कार्यक्रम को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp