alt="शो-रूम का उद्घाटन करते सांसद संजय सेठ " width="600" height="400" /> शो-रूम का उद्घाटन करते सांसद संजय सेठ[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/kharge-will-be-the-first-choice-of-jharkhand-congress/">झारखंड
कांग्रेस की पहली पसंद खड़गे ! शोरूम के निदेशक मुकेश कुमार का कहना है कि यह शोरूम अपर मिडल क्लास और मिडल क्लास को ध्यान में रखकर खोला गया है. इस शोरूम में सालों भर 70% तक की छूट दी जाती है. इस शोरूम में अच्छी क्वालिटी के जींस मात्र 1100/- में, जूते 2000/- में और अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़े मात्र 2100/- में उपलब्ध है. REDTAPE के अंतर्गत लगभग 20 हज़ार से ज़्यादा प्रोडक्ट हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के बाज़ार में यह एक मुक़ाम हासिल कर चुका है. चूंकि ऑनलाइन शॉपिंग में सामान ग्राहकों तक पहुंचने में समय लग जाता है, इसलिए ग्राहकों की सुविधा के मद्देनज़र यह शोरूम खोला गया है. पूरे परिवार के साथ यहां आएं और अपनी पसंद की चीजों को ले जाएं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/1-teacher-for-41-children-in-government-schools-of-ranchi-only-2981-teachers-out-of-244423-students/">रांची
के सरकारी स्कूलों में 41 बच्चों पर 1 शिक्षक, 244423 छात्रों में सिर्फ 2981 शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि आने वाले एक महीने में इस तरह के लगभग 80 आउट्लेट खोलने की योजना है. पूरे भारत में लगभग 350 आउट्लेट के साथ यह ब्रांड कारोबार की दुनिया में स्थापित हो चुका है. उद्घाटन के मौक़े पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, बजरंग वर्मा (दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य, रांची) एवं प्रतिष्ठान के संचालक परिवार के सदस्य राजेंद्र चंद्रवंशी, देवेंद्र चंद्रवंशी, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, आशीष कुमार एवं चंद्रवंशी परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-theft-in-the-house-of-the-supervisor-of-the-erection-company/">बोकारो
: इरेक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के घर में चोरी, 7 लाख के गहने और नकद उड़ा ले गये चोर

Leave a Comment