Search

बकरीद को लेकर निगम ने चलाया मस्जिदों, ईदगाहों,इमामबाड़ों के आसपास विशेष सफाई अभियान

 Ranchi :  बकरीद को लेकर रांची नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर खास तैयारियां शुरू कर दी हैं.  प्रशासक  के निर्देश पर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मस्जिदों, ईदगाहों, इमामबाड़ों और उसके आसपास के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का मकसद है कि त्योहार के दिन लोग बिना किसी परेशानी के साफ-सुथरे माहौल में नमाज अदा कर सकें.

Uploaded Image

 

नगर निगम की टीमों को खासतौर पर उन इलाकों में तैनात किया गया है जहां बकरीद पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं, सफाई कर्मी सुबह से लेकर देर शाम तक नालियों की सफाई, कचरा उठाव, सड़कों पर झाड़ू और पानी का छिड़काव करने जैसे कार्यों में जुटे हुए हैं.

 

 

 

मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास की गलियों और संपर्क मार्गों को प्राथमिकता दी जा रही है. सार्वजनिक स्थलों की सफाई के साथ-साथ डस्टबिन और कचरा निपटान की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. जहां जरूरत है वहां कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

 

नगर निगम की ओर से अपील की गई है कि लोग भी सफाई में सहयोग करें और कूड़ा-कचरा खुले में न फेंके. अगर कहीं गंदगी या जलजमाव की समस्या दिखे, तो लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp