Search

सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज करें केसः धनबाद डीसी

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने जिले के सभी सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं. अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीसी सोमवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र आदि के निर्माण के लिए प्रत्येक अंचल में उपयुक्त सरकारी भूमि चिह्नित करें. अंचल स्तर पर कोई कार्य लंबित नहीं रखें.


 उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद को छठ पूजा से पहले अपने-अपने क्षेत्र के छठ तालाबों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही धनबाद शहर के पंपू तालाब का सीमांकन शुरू करने, ईवीएम वेयरहाउस के बगल में वेंडिंग जोन तक सड़क निर्माण, बरटांड़ बस स्टैंड की खाली जमीन की साफ-सफाई, गोविंदपुर के हलकट्टा में फुटबॉल ग्राउंड विकसित करने, निरसा में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने और सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर को उन्नत बनाने का निर्देश दिया.


डीसी ने डीटीओ से कहा कि 15 वर्ष पुराने वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएं. साथ ही कोयला खदानों में बिना वैध कागजात के चल रहे भारी वाहनों पर कार्रवाई, स्कूल वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा की जांच, प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान पर चिंता जताते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय, BCCL प्रबंधन व ठेका एजेंसियों के साथ संयुक्त बैठक करने को कहा, ताकि ब्लास्टिंग नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके.


उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री पर रोक के लिए प्रतिदिन अभियान चलाएं. साथ ही दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत कर पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए. डीसी ने स्वास्थ्य, भू-अर्जन, परिवहन, पथ निर्माण, नगर निगम, शिक्षा, जेबीवीएनएल, भवन निर्माण, खनन, पीएचईडी, समाज कल्याण व सामाजिक सुरक्षा समेत कई विभागों से संबंधित मामलों की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp