Bokaro: गंगा क्वेस्ट 2022 के लिए निबंधन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जल, पर्यावरण, जैव विविधता और नदियों के संरक्षण को लेकर गंगा क्वेस्ट प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ किया गया है. जो विद्यार्थी/व्यक्ति (पुरूष/महिला) इस क्वेस्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो वह विभाग के पोर्टल (www.clap4ganga.com) पर खुद ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. साथ ही, ऑनलाइन क्वेस्ट में बतौर प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. DC ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह चुने गए पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं के बीच प्रतियोगिता होगी. इसमें फाइनल क्वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होगा. डीसी ने इसके लिए जिले के ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को शामिल होने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद
की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस प्रतिभागी की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए
DC ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सहभागिता बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो को जरूरी निर्देश दिये हैं. इसके लिए प्रतिभागी की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए. अगर किसी प्रतिभागी को निबंधन में कोई परेशानी आ रही है तो वह
https://youtu.be/zNLHLRepdYQ पर जाकर निबंधन प्रक्रिया को समझ सकता है. क्वेस्ट से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए नगर विकास और शहरी विभाग में कम्यूनिकेशन एंड सोशल डेवलपमेंट मैनेजर अंजना भारती से मोबाइल 7903971353 पर संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment