Search

झारखंड चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों की बायोग्राफी पुस्तक का लोकार्पण

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के गौरवशाली इतिहास और पूर्व अध्यक्षों की उपलब्धियों को संजोने वाली बायोग्राफी पुस्तक का लोकार्पण आज चैम्बर भवन में हुआ. इस पुस्तक में पूर्व अध्यक्षों के जीवन, योगदान और नेतृत्व की कहानियों का संकलन किया गया है.

 

कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्ष अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. उन्हें कार्यकारिणी समिति द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार, आरके सरावगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, बिष्णु बुधिया और केके साबू ने कहा कि हर कार्यकाल में चुनौतियां अलग-अलग रहीं, लेकिन सभी ने मिलकर चैम्बर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

 

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि आठ माह की मेहनत के बाद यह पुस्तक तैयार हुई है. उन्होंने कहा कि यह संकलन भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होगा. महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि यह पुस्तक न केवल व्यापार जगत के लिए मार्गदर्शक बनेगी, बल्कि संगठन की परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होगी.

 

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने बायोग्राफी प्रकाशन में सहयोग के लिए पूर्व अध्यक्षगणों और सहयोगी उद्योग समूहों सलूजा गोल्ड, हीरालाल ग्रुप और बाबूलाल प्रेमसंस ग्रुप का आभार व्यक्त किया.

 

इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, जगमोहन पोद्दार, केके साबू, महेश पोद्दार, ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित केडिया, बिष्णु बुधिया, गिरीश मल्होत्रा, अर्जुन जालान, अरुण बुधिया, मनोज नरेड़ी, अंचल किंगर, सज्जन सराफ, रंजीत टिबड़ेवाल, बिकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, रंजीत गाड़ोदिया, कुणाल अजमानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, किशोर मंत्री के अलावा कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य और शहर के गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp