Search

उर्दू की तीन किताबों- नई कद्र, शमूएल अहमद की अफसाना निगारी और उर्दू सहाफद के दो सदी का एहतेसाब का विमोचन

Basant Munda Ranchi : उर्दू अखबार के दो सदी  पूरा होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को अंजुमन फरोग- ए- उर्दू  की ओर से मेन रोड स्थित रहमानिया मुसाफिर खाना (मौलाना आजाद कांफ्रेस हॉल) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दकी की उपस्थिति में उर्दू की तीन किताबों- नई कद्र, शमूएल अहमद की अफसाना निगारी और उर्दू सहाफद के दो सदी का एहतेसाब का विमोचन किया गया. इन किताबों का विमोचन मुख्य अतिथि व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रो अयूब ने किया. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोगों से जुड़ने का एक सकारात्मक स्रोत बनकर उभरा है.

उर्दू पत्रकारों और संपादकों को किया गया सम्मानित

मौके पर प्रो रिजवान अली ने इन किताबों को आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया. कहा कि उर्दू भाषा में सभ्यता के साथ ही संस्कृति में मिठास है. रांची शहर और दूरदराज में रहकर उर्दू अखबार से जुड़े पत्रकारों व संपादकों को शॉल औऱ बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चाईबासा, रामगढ़ के साथ ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-has-only-11-tankers-how-will-there-be-water-supply-in-53-wards/">रांची

नगर निगम के पास सिर्फ 11 टैंकर, कैसे होगी 53 वार्डों में जलापूर्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp