इसे भी पढ़ें : RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSSNiira Radia tapes case: CBI informs SC that it has found no criminality in its inquiry initiated against former corporate lobbyist Niira Radia into the contents of the transcripts of tapped conversations between Radia, politicians, lawyers, journalists & industrialists. pic.twitter.com/4aRuiIP0dg
">https://t.co/4aRuiIP0dg">pic.twitter.com/4aRuiIP0dg
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1572492532675932162?ref_src=twsrc%5Etfw">September
21, 2022
प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
टेप में कोई भी आपराधिक बात सामने नहीं आयी
जान लें कि एडीशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बेंच को साल 2015 में कोर्ट द्वारा दिये गये जांच के आदेश से जुड़ी रिपोर्ट जमा किये जाने की जानकारी दी. टेप विवाद मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने सुनवाई की. एडीशनल सॉलिसिटर जनरल ने SC में बताया कि जांच के दौरान कोई भी आपराधिक बात सामने नहीं आयी है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/prashant-kishors-opinion-on-rahul-gandhis-india-jodo-yatra-had-to-start-from-gujarat-or-any-bjp-ruled-state/">राहुलगांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रशांत किशोर की राय, गुजरात या किसी भाजपा शासित राज्य से करनी थी शुरुआत
रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में दाखिल कर दी गयी
खबरों के अनुसार जांच के नतीजों से जुड़ी एक रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में दाखिल कर दी गयी है. रिपोर्ट संबंधित विभागों को भी भेज दी गयी है. अब इस मामले पर कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा. माना जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी अगली सुनवाई से पहले स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.चोरी की जांच के चलते राडिया की बातों को इंटरसेप्ट किया था
इसे भी पढ़ें : UN">https://lagatar.in/french-president-emmanuel-macron-said-in-the-un-prime-minister-modi-had-rightly-said-this-is-not-the-time-for-war/">UNमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा था, यह युद्ध का समय नहीं अक्टूबर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को जांच के आदेश दिये थे. सीबीआई ने 5 हजार 800 से ज्यादा टेप की गयी चर्चाओं की जांच के बाद 14 मुद्दों की पहचान की थी. जानकारी के अनुसार सरकार ने 2008 -2009 के बीच कर चोरी की जांच के चलते राडिया की बातों को इंटरसेप्ट किया था. इसके बाद CBI ने संभावित अपराधों का पता लगाने के लिए 14 शुरुआती जांचें शुरू की थीं. अब सीबीआई ने कहा कि पर्याप्त सबूत ना होने की वजह से इन सभी जांच बंद कर दी गयी है.