Search

हटाया गया मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, धारा 52 को भी किया गया विलोपित

Ranchi : झारखंड विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का हटा दिया गया है. बीते दिनों स्पीकर की अध्यक्षता में हुई विधानसभा की नियम समिति की बैठक में यह तय हुआ कि कार्य संचालन नियमावली की धारा 52 को विलोपित किया जाए. धारा 52 में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का प्रावधान था. समिति के सदस्य और झामुमो विधायक दीपक बिरुआ ने इस अनुशंसा को सदन के पटल पर रखा था. इस पर स्पीकर ने नियमन दिया कि समिति की अनुशंसा पर सभी विधायक 14 मार्च तक संशोधन दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-and-education-minister-launched-clean-school-healthy-children-campaign-2022/">मुख्यमंत्री

और शिक्षा मंत्री ने “स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे” अभियान 2022 का किया शुभारंभ

विधायक दीपक बिरुआ ने सभा पटल पर रखा

विधायकों से मिले सुझाव के बाद गुरुवार को सदन पटल पर यह प्रस्ताव रखा गया. विधानसभा में नियम समिति की रिपोर्ट ध्वनिमत से पारित हुआ. यह रिपोर्ट विधायक दीपक बिरुआ ने सभा पटल पर रखा. इस रिपोर्ट के पारित होने के बाद अब झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा. इसके अलावा नियमावली में शून्यकाल की संख्या 15 से बढ़कर 25 लेने का प्रावधान किया गया है. प्रश्नकाल को लेकर भी नियमावली में संशोधन किया गया है. अब 14 दिन पहले प्रश्न डालने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया">https://lagatar.in/zonal-commander-bhikhan-ganjhu-disclosed-tpc-organization-uses-weapons-imported-from-nagaland/">चाकुलिया

: आहूत देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए एआईटीयूसी ने निकाला जुलूस

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को विलोपित नहीं करने का संशोधन दिया था

इससे पहले कई विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को विलोपित नहीं करने का संशोधन दिया था. विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को नहीं हटाने का संशोधन सभा सचिवालय को दिया था. माले विधायक बिनोद सिंह ने इस बात की मांग किया कि नियम समिति की रिपोर्ट को सदन से पारित कराने से पहले विधायकों के द्वारा जो संशोधन दिया गया है उसे भी सभा पटल पर रखना चाहिए. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/stock-market-good-question-15-lakh-crore-investors-lost-in-three-weeks-bjp-mp-varun-gandhi-expressed-concern/">शेयर

बाजार : यक्ष प्रश्न ! तीन सप्ताह में निवेशकों के 15 लाख करोड़ स्वाहा, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने चिंता जताई [wpdiscuz-feedback id="9kjgj7wk42" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp