Search

कोकर रिम्स रोड की मरम्मती का काम शुरू,  जलजमाव वाले जगह पर लगेगा ह्यूम पाइप

Ranchi :  कोकर-रिम्स मार्ग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने रांची के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है. साधु मैदान के आगे मोड़ पर क्षतिग्रस्त मार्ग की अस्थाई तौर पर मरम्मत सोमवार को ही कर दी गयी है.

 

सोमवार को प्रधान सचिव ने कार्यपालक अभियंता एवं अन्य वरीय अभियंताओं के साथ बैठक की और तत्काल कोकर-रिम्स मार्ग की मरम्मत करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने मौका मुआयना भी किया और वस्तुस्थिति से उनको अवगत कराया. प्रधान सचिव को बताया गया कि तिरिल बस्ती के पास जलजमाव के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. उस स्थान पर जलजमाव की समस्या का स्थाई हल निकालने की पहल की जा रही है. इसके लिए वहां ह्यूम पाइप लगाया जायेगा, जिससे जलजमाव नहीं होगा.

 

नाले की भी होगी सफाई


रांची नगर निगम के अधिकारियों से भी नाले की सफाई के लिए बात हो गयी है. नाले की तलहटी से सफाई हो जाने पर पानी का बहाव रूकेगा नहीं, जिससे जलजमाव नहीं होगा. मंगलवार से सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए साइट पर मेटेरियल गिरा दिया गया है. सड़क पर पीसीसी किया जायेगा. वर्षा मरम्मत कार्य में बाधक बन सकती है. इसके अलावा मोराबादी से बोड़ेया रोड की भी मरम्मत का कम किया गया है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp