Search

बरकट्ठा में समारोहपूर्वक मना गणतंत्र दिवस, मां सरस्वती को नम आंखों से दी विदाई

Barkattha : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. विधायक अमित कुमार यादव ने उत्तरी छोटानागपुर उच्च विद्यालय बेड़ोकला, में पूर्व विधायक प्रो. जानकी प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ बरकट्ठा स्थित आवासीय कार्यालय, बरकट्ठा थाना में प्रभारी बिक्रम कुमार, गोरहर थाना में प्रभारी कृष्ण कुमार साहा और बरकट्ठा उत्तरी पंचायत सचिवालय में स्थानीय मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. पंचायत सलैया में मुखिया इंद्रदेव प्रसाद ने, पंचायत सचिवालय में झंडोत्तोलन किया. जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, जिप प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, पूर्व जिप प्रतिनिधि केदार साव, पूर्व मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष बसंत साव, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद के अलावा सैकड़ों लोगों राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी. वहीं बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन बरकट्ठा, बेलकप्पी, शिलाडीह, गोरहर, झुरझुरी, गैडा, गंगपाचो, सलैया आदि गांवों के विभिन्न क्लबों और विद्यालयों में किया गया. शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसे भी पढ़ें : पेयजल">https://lagatar.in/promotion-of-many-engineers-in-drinking-water-department-posting-of-new-assistant-engineers/">पेयजल

विभाग में कई इंजीनियरों को प्रमोशन, नए सहायक अभियंताओं की पोस्टिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp