Ranchi : भाजपा नेत्री ने शेफाली गुप्ता ने सावन के महीने में बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है. उन्होंने इस सिलसिले में सोमवार को रांची में दक्षिण-पूर्व रेलवे के मंडल महाप्रबंधक से मुलाक़ात की. मंडल महाप्रबंधक ने उनके अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया
इस मुलाक़ात में उन्होंने रांची, हजारीबाग, कोडरमा, सुल्तानगंज, देवघर रूट पर विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में झारखंड व आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु देवघर जल चढ़ाने जाते हैं. बड़ी संख्या में कांवरिया इस रास्ते से देवघर जाते हैं. लेकिन इस रूट पर सीधी रेल सेवा नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Leave a Comment