Search

रेस्क्यू कर लाये गये हाथी के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप

Latehar : बीते दस सितंबर को लातेहार मंडल के कोयल नदी से रेस्‍क्‍यू कर लाये गए हाथी के बच्चे ने बुधवार की शम दम तोड़ दिया. उसे बेतला नेशनल पार्क के एफआरएस में रखा गया था. बेतला रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि हाथी के बच्चे को बुधवार की दोपहर वायरल फीवर हुआ और इलाज के क्रम में उसने देर शाम तकरीबन सात-आठ बजे दम तोड़ दिया. इधर हाथी के बच्चे की मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोग उग्र हो गये. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर हाथी के बच्चे का समुचित इलाज एवं देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया. ग्रामीण वन विभाग के वरीय अधिकारियों को यहां बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कर हाथी के बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. श्री पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा. इसे भी पढ़ें : थाईलैंड">https://lagatar.in/murder-in-thailand-34-including-22-children-died-the-accused-committed-su-icide-by-killing-the-wife-and-children/">थाईलैंड

में कत्‍लेआम, 22 बच्‍चों समेत 34 की मौत, बीबी-बच्‍चों को मार आरोपी ने किया सु’साइड
बताते दें कि उक्त हाथी का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया था और पानी पीने के दौरान मंडल डैम के पत्थरों के बीच फंस गया था. उसे काफी चोंटे आयी थी. चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था और खाने के लिए दूध व केला दिया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/hemant-soren-cabinet-meeting-to-be-held-on-october-10/">10

अक्टूबर को होगी हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp