Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आधारभूत संरचना, एफआरए समेत विभिन्न परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सीसीएल, पीवीयूएनएल, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों से एफआरए, एनओसी व जमीन अधिग्रहण के लंबित मामलों की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डीसी ने अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली. काम में तेजी लाते हुए मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को काम में आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व सभी सीओ उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment