Search

रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स जल्द रांची में भी, पुराने कोच को रेलवे कर रहा रेस्तरां में तब्दील

Ranchi :  नई दिल्ली, बिलासपुर, आसनसोल और मुंबई जैसे कई रेलवे स्टेशनों के बाद रांची रेलवे स्टेशन में रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स की शुरुआत होगी. यात्रियों को स्वादिष्ट शाकाहारी और मांसाहारी भोजन परोसने के लिए कुछ ही महीनों में रेलवे का अपना रेस्टोरेंट शुरू होने वाला है. वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी देवराज बनर्जी ने बताया हम जो रेलवे कोच नहीं चल रहे हैं उसमें रेस्टोरेंट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं. इन डिब्बों को स्टेशन परिसर में स्थापित किया जाएगा. इसके संचालन के लिए निजी लोगों को लीज पर दिया जाएगा. बनर्जी ने कहा कि रांची डिवीजन वर्तमान में परियोजना के लिए एक रेलवे कोच देने पर विचार कर रहा है. इसके पहले चरण में रांची रेलवे स्टेशन पर रेस्टोरेंट स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए जगह तय की जा रही है. [caption id="attachment_286689" align="aligncenter" width="302"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/1-12.jpg"

alt="" width="302" height="435" /> रांची रेलवे स्टेशन की तस्वीर[/caption] इसे भी पढ़ें-रूसी">https://lagatar.in/british-pm-boris-johnson-who-suddenly-arrived-in-ukraine-amid-the-russian-attack-was-seen-walking-in-kyiv-with-zelensky/">रूसी

हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव में घूमते नजर आये

रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स रेलवे का उभरता चलन

रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स भारतीय रेलवे का एक उभरता हुआ चलन है. पिछले महीनों में, नई दिल्ली, बिलासपुर, आसनसोल और मुंबई जैसे कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऐसे रेस्तरां शुरू किये गए हैं. हाल ही में कोलकाता के प्रतिष्ठित ट्राम के संचालक, कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी ने एक ट्राम संग्रहालय-सह-कैफेटेरिया खोला है. भारतीय रेलवे ने पुराने कोचों को रेस्टोरेंट में बदलने के लिए उनका नवीनीकरण किया है जो ग्राहकों को एक समग्र अनुभव प्रदान करने के लिए शानदार माहौल दे रहा है. कोचों के इंटीरियर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. इसे भी पढ़ें-रामनवमी">https://lagatar.in/ayodhya-became-rammay-on-ramnavami-ramlala-dressed-in-yellow-clothes-millions-of-ram-devotees-do-puja-10-thousand-temples-decorated-with-flowers/">रामनवमी

पर राममय हुई अयोध्या, पीले वस्त्रों में सजे रामलला, धन्य हुए लाखों रामभक्त, फूलों से सजे 10 हजार मंदिर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp