Search

खुदरा महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 5.03 फीसदी, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर रही नेगेटिव

LagatarDesk : केंद्र">https://www.india.gov.in/hi">केंद्र

सरकार ने शुक्रवार को दो आर्थिक आंकड़े जारी किये. दोनों आंकड़े अच्छे नहीं हैं. केंद्र सरकार ने फरवरी का खुदरा महंगाई दर जारी किया. इसके साथ ही जनवरी माह का औद्योगिक उत्पादन जारी किया. फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.03 फीसदी हो गयी है. वहीं जनवरी में खुदरा महंगाई की दर 4.06 फीसदी था. इसे भी पढ़े : एडीआर">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-first-choice-of-defectors-45-mlas-who-changed-party-in-2016-2020-went-to-bjp/36955/">एडीआर

की रिपोर्ट : दलबदलुओं की पहली पसंद BJP, 2016-2020 में पार्टी बदलने वाले 45 फीसदी विधायक भाजपा में गये

औद्योगिक उत्पादन दर रही नेगेटिव

जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर नेगेटिव 1.6 फीसदी रही. यानी जनवरी 2020 के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन घटा है. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीनों यानी अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 12.2 फीसदी की भारी गिरावट हुई है. इसे भी पढ़े :Corona">https://lagatar.in/corona-update-corona-patients-started-growing-again-in-bokaro-4-new-patients-were-found-on-friday/36949/">Corona

update : बोकारो में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, शुक्रवार को 4 नये मरीज मिले

पेट्रोल-डीजल की बेलगाम कीमतों के कारण बढ़ी महंगाई दर

औद्योगिक उत्पादन में जनवरी की गिरावट इसलिए चिंताजनक है. दिसंबर 2020 में इसमें एक फीसदी की वृद्धि हुई थी. एक्सपर्ट का अनुमान था कि औद्योगिक उत्पादन अब और सुधार होगा.  वहीं  खुदरा महंगाई दर में वृद्धि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की कारण आयी है. हालांकि महंगाई दर अभी भी RBI की तरफ से निर्धारित की गयी सीमा के अंदर है. ऐसा अनुमान है कि मार्च महीने में भी खुदरा महंगाई दर पिछले महीनों के मुकाबले अधिक रहेगी. इसे भी पढ़े :रेलवे">https://lagatar.in/gateman-was-beaten-up-for-not-opening-a-railway-gate/36948/">रेलवे

फाटक नहीं खोलने पर गेटमैन के साथ की मारपीट

औद्योगिक उत्पादन में दर्ज की गयी गिरावट

औद्योगिक उत्पादन के आंकडें भी नेगेटिव आये हैं. इस आंकड़ों से कारखानों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. जनवरी में खाद्य उत्पादों के उत्पादन में 2.6 फीसदी, शराब में 8.5, तंबाकू में 10.8, टैक्सटाइल में 5.6 और कपड़ों में 20.2 फीसदी की गिरावट आयी है. इसके साथ ही चमड़ा और चमड़ा उत्पादों में 4.9 फीसदी, कागज में 12.5, फार्मास्युटिकल्स में 11.5, कंप्यूटर में एक, इलेक्ट्रिकल में 2.8  और मशीनरी व मशीनी उत्पाद में 7.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़े :जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-illegal-sand-trade-going-on-from-baijra-ghat-in-connivance-with-the-administration-irfan/36929/">जामताड़ा

: प्रशासन की मिलीभगत से बैजड़ा घाट से हो रहा अवैध बालू का कारोबार : इरफान

मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की स्थिति खराब

मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के आंकड़ें देखें, तो इसमें दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इकोनॉमी में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 15 फीसदी है. वहीं रोजगार में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 40 फीसदी है. इन सेक्टर्स की स्थिति काफी खराब है. इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर दिखेगा. इसके अलावा खनिज उत्पादन में 3.7 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े :आइकोर">https://lagatar.in/cbi-summons-education-minister-in-chit-fund-scam-and-ed-to-tmc-leader-madan-mitra-in-saradha-scam/36936/">आइकोर

चिट फंड घोटाले में शिक्षा मंत्री को CBI ने और सारधा घोटाले में टीएमसी नेता मदन मित्र को ED को तलब किया  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp