Search

BREAKING: गुमला में दिनदहाड़े सेवानिवृत्त फौजी की गला रेतकर हत्या

Gumla: दिनदहाड़े सेवानिवृत्त फौजी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घटना गुमला थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित दीपनगर में हुई है. जहां बुधवार को दो दिनदहाड़े सेवानिवृत फौजी जयमन एक्का की धारदार हथियार से गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.

सड़क से गुजरने वाले ने देखा फौजी का शव

जिस जगह अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया वह सड़क बहुत ही व्यस्त रहती है. लेकिन घटना के वक्त सड़क सुनसान थी. वहां से गुजरने वाले एक राहगीर ने जब फौजी के शव को सड़क पर देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

गैस सिलेंडर भरवाने निकले थे, कर दी गई हत्या

जानकारी के अनुसार फौजी जयमन एक्का अपनी बाइक से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर दी गई. हत्या किसने की इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. मौके से पुलिस फौजी की बाइक व गैस सिलेंडर को जब्त कर थाना ले गई है. इसे भी पढ़ें-Breaking">https://lagatar.in/breaking-protest-against-priyankas-arrest-hundreds-of-congressmen-will-go-to-up-today-along-with-ministers-badal-and-banna-gupta-under-the-leadership-of-rajesh-thakur/">Breaking

: प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध, राजेश ठाकुर के नेतृत्व में मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता के साथ सैकड़ों कांग्रेसी आज जाएंगे यूपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp