सड़क से गुजरने वाले ने देखा फौजी का शव
जिस जगह अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया वह सड़क बहुत ही व्यस्त रहती है. लेकिन घटना के वक्त सड़क सुनसान थी. वहां से गुजरने वाले एक राहगीर ने जब फौजी के शव को सड़क पर देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.गैस सिलेंडर भरवाने निकले थे, कर दी गई हत्या
जानकारी के अनुसार फौजी जयमन एक्का अपनी बाइक से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर दी गई. हत्या किसने की इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. मौके से पुलिस फौजी की बाइक व गैस सिलेंडर को जब्त कर थाना ले गई है. इसे भी पढ़ें-Breaking">https://lagatar.in/breaking-protest-against-priyankas-arrest-hundreds-of-congressmen-will-go-to-up-today-along-with-ministers-badal-and-banna-gupta-under-the-leadership-of-rajesh-thakur/">Breaking: प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध, राजेश ठाकुर के नेतृत्व में मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता के साथ सैकड़ों कांग्रेसी आज जाएंगे यूपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment