Ranchi: जिला में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के लिए पेंशन दरबार सह सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके लंबे और समर्पित सेवा कार्य के लिए सम्मानित करना और रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन संबंधी लाभ देना था. जिला प्रशासन की यह पहल शिक्षकों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाती है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कुल 14 सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं. उनके योगदान से ही आने वाली पीढ़ियां आगे बढ़ती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी लाभ मिलना एक बड़ी उपलब्धि है.
उपायुक्त ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे समाज सेवा से जुड़े रहें और स्वस्थ व सक्रिय जीवन जिएं. उन्होंने ईश्वर से सभी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज और शिक्षा विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment