Search

राजस्व ही प्रशासन की रीढ़ है :  मुख्य आयकर आयुक्त

Ranchi: राजस्व ही प्रशासन की रीढ़ है. रांची के मुख्य आयकर आयुक्त रंजन कुमार ने “टैक्सपेयर हब” कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.रांची क्लब परिसर में आयकर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम “टैक्सपेयर हब” की शुरूआत झारखंड-बिहार के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित करने और सरस्वती वंदना के बाद हुई.

 

कार्यक्रम में एडीजी रितू सिंह ने तीन दिवसीय “टैक्सपेयर हब” पर अपना प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने कर वसूली के लक्ष्य पर जोर दिया. साथ ही बेहतर करदाता सेवाएं और करदाताओं की ओर से मिली शिकायतों में बतायी गयी, समस्याओं के समाधान की जानकारी दी. साथ ही करदाताओं की जिम्मेदारियां और उनके अधिकारियों की जानकारी दी. आयकर अनुसंधान के प्रिंसिपल डायरेक्टर जेनरल बोगस रिटर्न क्लेम और उसमें सुधार के मुद्दों की जानकारी दी.

 

रांची के मुख्य आयकर आयुक्त रंजन कुमार ने अपने संबोधन में चाणक्य के कर नीति और दर्शन पर चर्चा की. उन्होंने चाणक्य दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्व(टैक्स) ही प्रशासन की रीढ़ है. इसी से कर नीति को विकास और सार्वजनिक कल्याण के अनुकूल को अधिक महत्व देते हुए निर्धारित की जाती है.आयकर विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “टैक्सपेयर हब” कार्यक्रम में प्रधान महनिदेशक ज्योति कुमारी, पीडीजी इंवेस्टिगेशन योगेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp