Search

गरीब मुसलमानों के हित में है संशोधित वक्फ कानूनः जफर इस्लाम

Rnchi : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने वक्फ संशोधन कानून का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह कानून गरीब मुसलमानों के हित में है और इसका उद्देश्य वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में सुधार करना है. वे शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.

 

कांग्रेस पर निशाना


जफर इस्लाम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता इमरान प्रतापगढ़ी संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर मुस्लिम समाज का भला नहीं कर सकते.

 

वक्फ संशोधन कानून के लाभ


वक्फ संशोधन कानून से वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में सुधार होगा और आय में वृद्धि होगी. इससे गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति का उपयोग स्कूल, अस्पताल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज जैसी सुविधाओं के लिए किया जा सकता है.

 

धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं


जफर इस्लाम ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून में धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में सुधार करना है, न कि धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करना.

 

न्यायालय का निर्णय


जफर इस्लाम ने कहा कि न्यायालय ने भी नए कानून को सही ठहराते हुए केवल कुछ जानकारियां चाही हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून संसद के दोनों सदनों में लोकतांत्रिक तरीके से पारित हुआ है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से बना हुआ है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp