Medininagar: पलामू डीएसओ प्रीति किस्कू के निर्देशानुसार मंगलवार को सभी प्रखंडो में चावल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा निर्धारित मात्रा एवं ससमय लाभुकों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया. वर्तमान में माह जून 2024 का एनएफएसए के तहत खाद्यान्न वितरण, अगस्त और सितम्बर 2023 का ग्रीन कार्डधारियों को चावल वितरण, अप्रैल 2024 का चना दाल तथा अक्टूबर 2023 से दिसम्बर 2023 तक के अवधि का चीनी तथा नमक का वितरण किया जा रहा है. साथ ही शेष बचे लाभुकों को सोना-सोबरन, धोती-साड़ी का वितरण भी किया जा रहा है. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को समय पर दुकान खोलने, लाभुकों का अद्यतन सूची का प्रदर्शन करने, सुचना पट्ट लगाने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत केवाईसी कराने के लिए सभी लाभुकों को प्रेरित करने तथा इसमें स्वास्थ्य सहिया एवं अन्य को सहयोग प्राप्त करने का भी निदेश दिया गया . इसे भी पढ़ें - POTA">https://lagatar.in/mcc-commander-tilak-sahu-found-guilty-in-pota-then-dgp-mv-rao-also-testified/">POTA
 में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही [wpse_comments_template]
                            
                            पलामू: सभी प्रखंडों में मनाया गया चावल दिवस
 
                                         
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment