NewDelhi : देश में कोरोना के कहर के कारण कॉरपोरेट जगत और अमीर घरानों में भी हड़कंप मचा हुआ है. देश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी की खबरों के बीच कुछ अमीर लोगों के विदेश पलायन करने की खबरें आ रही हैं. इस कोरोना काल में कई वीआइपी की भी मौत हो गयी है.
ऐसे में कॉरपोरेट जगत और अमीर घरानों को लोग भारत में अपने को असुरक्षित मान विदेशों का रुख कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कई बॉलीवुड सितारे भी विदेशों का रुख कर चुके हैं. कई हस्तियों को मालदीव में स्पॉट भी किया गया है.
ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं
वे देश में कहीं जाने से ज्यादा विदेशों में जाना पसंद कर रहे हैं. इसके लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं; दिल्ली एयरपोर्ट के जीए यानी जनरल एविएशन टर्मिनल से जितने भी प्राइवेट जेट और चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कर रहे हैं, इनमें विदेश जाने वाले अमीर घरानों के लोग अधिक हैं. हालांकि, टी-3 की तरह जीए टर्मिनल से भी उड़ान गतिविधियां कम हुई हैं.
12 से 13 मई के बीच क ऑफ करने वाले चार्टर्ड फ्लाइट्स की संख्या 15 थी
दिल्ली एयरपोर्ट से 12 से 13 मई के बीच जीए टर्मिनल से टेक ऑफ करने वाले प्राइवेट जेट और चार्टर्ड फ्लाइट्स की संख्या 15 थी. इनमें 8 फ्लाइट्स डोमेस्टिक और 7 इंटरनैशनल थीं. खबरों के अनुसार डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 24 लोग सवार थे और इंटरनैशनल फ्लाइट्स में 45 लोगों ने उड़ान भरी.
ऐंबेसी से जुड़े लोगों को ले जाने वाली फ्लाइट भी हो सकती हैं
इस क्रम में दो इंटरनैशनल फ्लाइट्स विदेशों से दिल्ली पहुंची. लेकिन इनमें एक भी यात्री नहीं था. जानकारी के अनुसार यह खाली फ्लाइट थी. सूत्रों के अनुसार ये फ्लाइट यहां रह रहे कॉरपोरेट जगत और अमीर लोगों को लेने के लिए आयी थीं. सूत्रों का कहना है कि इनमें कुछ ऐंबेसी से जुड़े लोगों को ले जाने वाली फ्लाइट भी हो सकती हैं.
जीए टर्मिनल से 31 मार्च को टेक ऑफ और लैंड होने वाली निजी और चार्टर्ड फ्लाइट्स के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 31 मार्च को जीए टर्मिनल से 22 फ्लाइट ने टेक ऑफ किया. इनमें 74 लोग सवार थे. जबकि देश के विभिन्न शहरों से 14 फ्लाइट यहां उतरीं, इनमें 48 लोग सवार थे.