Search

रीजीजू ने बोधगया में दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतन एंड इंडियन एंशियंट विजडम की नींव रखी

Bodh Gaya : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने बिहार के बोधगया में दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतन एंड इंडियन एंशियंट विज़डम’ की नींव रखी. तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा भी इस मौके पर मौजूद थे. रीजीजू ने कहा कि यह प्राचीन भारतीय विचारधारा आदि के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा, अनुसंधान और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने वाला एक वैश्विक केंद्र होगा. इसे भी पढ़ें  : त्रिपुरा">https://lagatar.in/tripura-criminals-attack-former-cm-biplab-debs-house-set-vehicles-on-fire/">त्रिपुरा

: पूर्व सीएम बिप्‍लब देब के घर पर अपराधियों ने किया हमला, वाहनों को किया आग के हवाले

हम सभी शांति की कामना करते हैं

मंत्री ने कहा कि दलाई लामा ने भारत को अपना घर बना लिया है और प्राचीन भारतीय चेतना को पुनर्जागृत करने के प्रति खुद को समर्पित किया है. तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने परियोजना का समर्थन करने के लिए केंद्र और बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हम सभी बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपने लगाव के कारण यहां एकत्रित हुए हैं. हम सभी शांति की कामना करते हैं, इसलिए हमें करुणा और किसी को कोई नुकसान न पहुंचाने के भाव को विकसित करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें  :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-jan-2023-jharkhand-news-updates/">सुबह

की न्यूज डायरी।।04 JAN।।8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी।।कृषि विभाग में लटकी बहाली।।सीएम के निर्देश पर स्वास्थ विभाग रेस।।सम्मेद शिखरः JMM ने BJP को घेरा।।जयपुरःअनशनरत जैन मुनि ने त्यागा देह।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp