Sen ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इनमें से हंगामा, गोलमाल, धूम, फिर हेरा फेरी, जॉनी गद्दार जैसी फिल्मों में Rimi ने शानदार अभिनय किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- `घर में आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि, वो परिवार के लिए हमेशा एक नोट छापने वाली मशीन रही हैं. इसे भी पढ़ें: Kangna">https://lagatar.in/kangna-ranaut-praises-sanya-malhotras-acting-on-twitter/43710/">Kangna
Ranaut ने ट्वीटर पर जमकर की Sanya Malhotra के एक्टिंग की तारीफ
परिवार के लिए नोट छापने की मशीन थी Rimi Sen
Rimi ने इंटरव्यू में बताया कि वो सोच-समझकर इस लाइन में नहीं आयी हैं. बल्कि उनके घर के हालातों ने उन्हें काम करने पर मजबूर किया था. उन्होंने कहा- `जब बच्चों के खेलने की उम्र होती है तब मैं अपने परिवार के लिए एक नोट छापने की मशीन बन गयी थी. मैंने अपनी लाइफ में बहुत संघर्ष किये हैं. बहुत मेहनत करके खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया है. और यहां मैं अपनी जिंदगी आसानी से जी सकती हूं`. इसे भी पढ़ें: वेकेशन">https://lagatar.in/madhuri-dixit-reaches-maldives-to-celebrate-vacation-wreaks-havoc-in-denim-shorts/43763/">वेकेशनसेलीब्रेट करने मालदीव पहुंची Madhuri Dixit, डेनिम शॉर्ट्स में ढाया कहर
https://www.instagram.com/p/CNAxUmkH1Ay/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
मुझे कैमरे के पीछे काम करना ज्यादा पसंद है
वहीं फिल्मों में वापसी को लेकर Rimi ने कहा- `मैं 10 साल से इस काम से दूर हूं. मुझे ये कहते हुए खुशी होगी कि, मुझे मेकअप लगाकर फोटो खिंचवाने की जगह कैमरे के पीछे काम करना ज्यादा पसंद है. आगे उन्होंने बताया- `मैंने एक फिल्म बुधिया सिंह- बॉर्न टू विन का बनाई थी. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. फिलहाल मैं और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. इसे भी पढ़ें: फिल्म">https://lagatar.in/film-chehre-will-not-release-on-april-9-producer-informed/43780/">फिल्म‘चेहरे’ 9 अप्रैल को नहीं होगी रिलीज, प्रोड्यूसर ने दी जानकारी
https://www.instagram.com/p/CMeGERNnhEx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"https://lagatar.in/mamta-fears-violence-and-unrest-said-came-in-nandigram-to-threaten-goon-voters-of-other-states/43849/
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
https://lagatar.in/west-bengal-elections-security-of-shubhendu-increased-deployment-of-10-women-personnel-of-central-force-with-z-category/43820/
https://lagatar.in/rahul-gandhi-worshiped-at-kamakhya-temple-in-guwahati/43781/
https://lagatar.in/massacre-of-those-seeking-democracy-in-myanmar-silence-and-adani-group-of-government-of-india/43768/