Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 (RIMS-2) की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने 85 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई तब की गई, जब ग्रामीणों ने भूमि पर हो रहे निर्माण का विरोध किया और इस दौरान पुलिस पर हमला किया गया.
कांके के सीओ अमित भगत ने थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि उग्र भीड़ ने सरकारी काम में बाधा डाला, पुलिस पर जानलेवा हमला किया और निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया.
पुलिस के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पांच आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. भीड़ ने हरवे-हथियार से पुलिस बल पर हमला किया. इस दौरान लगभग 127 एकड़ भूमि पर हो रहे निर्माण की घेराबंदी को तोड़ा गया और करीब 1300 सीमेंट के खंभों को क्षतिग्रस्त किया गया, जिससे भारी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ.
नारा लगाकर भीड़ को उकसाने का आरोप
आरोप है कि पूर्व विधायक गीताश्री उरांव, देवेंद्र महतो, जगलाल पाहन, प्रेमसाही मुंडा और अन्य समर्थकों ने “मारो मारो पुलिस प्रशासन हाय हाय, झारखंड सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाकर भीड़ को उकसाया.
उनके उकसाने पर प्रदर्शनकारियों ने निर्माण स्थल में जबरन प्रवेश किया और ट्रैक्टर से हल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी पहचान सिपाही महाबीर टोप्पो, ममता कुमारी, चिंतामणि और नेलेन पूर्ति के रूप में हुई है.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है प्राथमिकी
पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की मदद से और प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिसकर्मियों की पहचान के आधार पर 85 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें गीताश्री उरांव, देवेंद्र महतो, जगलाल पाहन, प्रेमसाही मुंडा, रितेश उरांव, निशा भगत, नेलशन भगत, आरती कुजूर, लक्ष्मीनारायण मुंडा, रीजा उरांव, बिरसा उरांव और किरपाल उरांव शामिल हैं.
इसके अलावा विगल उरांव, जितनाथ बेदिया, किरण टोप्पो, विश्वकर्मा टोप्पो, छोटू उरांव, राधे टोप्पो, अमृत टोप्पो, विकास टोप्पो, दयामनी टोप्पो, राजू उरांव, पूनम देवी, विनीता टोप्पो, संजय टोप्पो, मनोज टोप्पो, कैलाश उरांव, महादेव उरांव, पूरनी देवी, मुन्नी देवी, स्पेश टोप्पो, विजय टोप्पो, शैलेंद्न टोप्पो, डुभम देवी, मनीषा टोप्पो, अमर टोप्पो, गीता टोप्पो, अशोक कुजूर, बंधन टोप्पो, बॉबी टोप्पो, प्रीती टोप्पो, पुष्पा खलखो और अमीत गाड़ी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कांके थाना में दर्ज प्राथमिकी में छोटू टोप्पो, रोडित लिण्डा, सकील टोप्पो, अशोक टोप्पो, सतीश टोप्पो, लक्ष्मी नारायण मुंडा, अगर तिर्की, कलिका गाड़ी, मंजुला गाड़ी, डबलू मुंडा, फूलचंद्र तिर्की, अजय भूटकुवंर, फुलकेश्वर बैठा, अनुज मुंडा, अर्जुन गाड़ी, विशाल उरांव, बलक उरांव, रोहित कच्छप, विशाल मुंडा, अमर तिर्की, हर्षिता मुंडा, रामविलास महतो, रोबिन महतो, मनोज कुमार, सीताराम महतो, विनोद महतो, रामानंद टोप्पो, अशोक मागु, लाखो जसेंत, चांडूल एतवा, बंदीराम टोप्पो, सुकरा टोप्पो, नूतन टोप्पो, नीलम टोप्पो, ज्योति टोप्पा, पिंकी देवी, नेहा बांडो, विजय टोप्पो, विनोद टोप्पो और सगीता देवी का नाम भी शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment