Ranchi : कांके स्थित नगड़ी रिम्स टू की प्रस्तावित जमीन पर पुलिस और किसान के बीच रविवार को झड़प हो गई थी. इसके बावजूद गांव में लोग सामान्य जीवन जी रहे है. लोग पहले की तरह अपने काम पर चले गए है.
इस दौरान लोग मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लोगो ने बताया कि पुलिस से झड़प के बाद 20–25 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसी वजह से कई लोग कोर्ट चले गए है, जबकि बाकी लोग अपने-अपने कामों में लग गए हैं.
गांव वालों ने कहा कि जबरन जमीन अधिग्रहण के खिलाफ उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. किसानो ने कहा कि रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित इस उपजाऊ जमीन पर खेती रोकने के लिए प्रशासन ने धारा 163 लगा दी थी, लेकिन हजारों किसान ने हल लेकर खेत में उतर गए थे और धान की रोपनी की और ऐलान किया कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.
किसान बोले जमीन हमारी मां है
किसानों ने कहा कि रिम्स टू की प्रस्तावित यह जमीन उनकी पीढ़ियों की आजीविका का साधन है. यह खेत हमारी मां है, हम इसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ सकते. चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े.
रिम्स -2 की प्रस्तावित जमीन पर पसरा है सनाटा
रविवार को पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के बाद रिम्स 2 प्रस्तावित जमीन के आसपास सनाटा पसरा है. जमीन पर सरना झंडा और तख्तियां गड़ा हुआ दिख रहा है. जमीन को घेरा गया तार टूटा हुआ दिखाई दे रहा है. पहले से जो टेंट गडा हुआ था, वह टूटा हुआ देखा गया.
Leave a Comment