Ranchi : आज रिम्स (RIMS), रांची के निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने बर्न यूनिट का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने इलाज की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान निदेशक ने कहा कि बर्न यूनिट को और बेहतर बनाने की जरूरत है ताकि झुलसे हुए मरीजों को समय पर और सही इलाज मिल सके.
उनके निर्देश इस प्रकार हैं:
- बर्न यूनिट को अब सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग मिलकर चलाएंगे.
- महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग 6 बेड वाले क्यूबिकल बनाए जाएंगे.
- ड्रेसिंग और सफाई के लिए एक खास कमरा (ड्रेसिंग रूम) रहेगा.
- त्वचा की सफाई के लिए क्लीनिंग टब लगाए जाएंगे.
- अनजान लोगों की एंट्री रोकने के लिए ‘सेलेक्ट एंट्री’ बोर्ड लगाया जाएगा.
- यूनिट के पीछे 6 और बेड जोड़े जाएंगे, ताकि ज्यादा मरीजों का इलाज हो सके.
- सभी एसी की जांच होगी, खराब एसी बदले जाएंगे और जरूरत पड़ी तो नए लगाए जाएंगे.
- महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग बाथरूम की भी व्यवस्था की जाएगी.
- निदेशक ने साफ कहा कि बर्न यूनिट को पूरी तरह सुरक्षित, स्वच्छ और मरीजों के अनुकूल बनाया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
Leave a Comment