Ranchi : रांची को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की दिशा में रांची नगर निगम ने एक शानदार पहल की शुरुआत की है. 1 अगस्त 2025 से ‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता–2025’ की औपचारिक शुरुआत की गई है.
इस प्रतियोगिता का मकसद है – हर वार्ड को साफ रखना और लोगों में साफ-सफाई को लेकर गर्व की भावना बढ़ाना. इस मौके पर उप नगर आयुक्त रवींद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
इस प्रतियोगिता में रांची के सभी वार्ड शामिल होंगे. हर वार्ड की सफाई व्यवस्था, नागरिकों की भागीदारी, नालियों की स्थिति, कचरा प्रबंधन और सफाईकर्मियों के कामकाज के आधार पर अंक दिए जाएंगे. सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफाई सुपरवाइज़र और जोनल सुपरवाइजर को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा.
प्रतियोगिता के तहत हर वार्ड के MPS यानी माइक्रो प्लानिंग सुपरवाइजर को अपने वार्ड की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है. हर हफ्ते इनकी सफाई व्यवस्था की जांच की जाएगी. इस जांच के आधार पर 60% अंक फील्ड निरीक्षण से और 40% अंक मानसिक प्रदर्शन व जिम्मेदारी निभाने के आधार पर दिए जाएंगे.
नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि सड़क पर कूड़ा फैला हुआ ना मिले, और सफाईकर्मी काम के दौरान सुरक्षा के लिए जरूरी PPE किट (ग्लव्स, मास्क आदि) का इस्तेमाल करें.
रांची नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में भागीदार बनें. अपने-अपने वार्ड को साफ रखने में सहयोग करें और निगम की टीम का साथ दें. अगर हर वार्ड साफ रहेगा, तभी पूरा शहर स्वच्छ बन पाएगा.
स्वच्छ वार्ड बनने के लिए किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होगा
गीले कचरे की मात्रा में कम से कम 2% की कमी (10% कमी पर पूरे अंक)
GVP (गलत तरीके से रखे गए कूड़े) वाले प्वाइंट्स न हों (2 से ज्यादा नहीं होने चाहिए)
नालियां साफ और कचरा मुक्त हो
कोई शिकायत हो तो 24 घंटे में समाधान किया जाए
सड़कों, चौक-चौराहों और संपर्क रास्तों की साफ-सफाई बनी रहे
सफाईकर्मी PPE किट (मास्क, दस्ताने, जूते) का इस्तेमाल करें
झाड़ू व अन्य सफाई उपकरणों की स्थिति अच्छी हो
Leave a Comment