Search

चतरा : जन समाधान व लोक सेतु पोर्टल का हुआ लोकार्पण

Chatra : चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय कृषि उद्यम मेला 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ जिसका उद्देश्य किसानों को सीधे बाजार से जोड़ना और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है. कार्यक्रम में 40 से अधिक स्टॉल, 10 से ज्यादा कृषि विशेषज्ञ और 30 से अधिक राष्ट्रीय खरीदार कंपनियां जैसे अमूल, रिलायंस, सुविधा मार्ट, टोकरी फ्रेश आदि शामिल हुईं.

 

मेले के दौरान जन समाधान और लोक सेतु पोर्टल का शुभारंभ किया गया जिससे किसान और आम नागरिक अब योजनाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. अपनी शिकायतों की स्थिति देख सकेंगे और समाधान भी पा सकेंगे.

 

उपायुक्त कीर्तिश्री ने इस आयोजन को केवल प्रदर्शनी नहीं बल्कि चतरा के किसानों के नवाचार और परिश्रम को मंच देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह मेला वोकल फॉर लोकल और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसी पहलों को जमीन पर उतारने का प्रयास है. उन्होंने राष्ट्रीय खरीदार कंपनियों से अपील की कि वे चतरा के उत्पादों को अपने बाजार से जोड़ें और जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अपनाएं.

 

गव्य निदेशक जिशान कमर ने चतरा की टमाटर उत्पादन परंपरा की सराहना करते हुए किसानों को तकनीक प्रशिक्षण और बाजार से जोड़ने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने युवाओं से मादक पदार्थों की खेती से दूर रहकर फल फूल और सब्जियों की खेती की ओर बढ़ने की अपील की.

 

कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान उदय दांगी ने अपने अनुभव साझा किए और SHG तथा FPO की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी से महिला सशक्तिकरण को बल मिला. Palash ब्रांड के तहत सरसों तेल अचार दाल हल्दी जैसे उत्पादों ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की.

 

भूमि संरक्षण गव्य विकास मत्स्य और पशुपालन से जुड़े स्टॉलों पर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई. Soil Health Card व आत्मा योजना के तहत प्रशिक्षण मिट्टी परीक्षण और एक्सपोजर विजिट की सुविधा का उल्लेख किया गया. कार्यक्रम का दूसरा दिन 2 अगस्त को संवाद सत्रों और पुरस्कार वितरण के साथ आयोजित होगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp