Search

ट्रंप के टैरिफ व मोदी सरकार की विदेश नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Ranchi : आज भाकपा (माले) द्वारा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. यह प्रदर्शन अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ, रूस-ईरान से व्यापार पर पाबंदी और भारत की विदेश नीति के खिलाफ था.

 

भाकपा (माले) के नेताओं ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए इस टैरिफ का सीधा असर भारतीय अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर पड़ रहा है. स्टील, ऑटो, कपड़ा और अन्य प्रमुख उद्योगों को इस टैरिफ नीति से भारी नुकसान हो रहा है.

 

नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में आकर अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रही है और इस संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है.

 

भाकपा माले के नेता इस बात की मांग करते हैं कि केंद्र सरकार अमेरिका के आर्थिक दबाव का खुलकर विरोध करे और एक आत्मनिर्भर संतुलित विदेश नीति अपनाए जिससे भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा हो सके.

 

इस विरोध प्रदर्शन में भाकपा (माले) के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में शुभेन्दु सेन, मोहन दत्ता, कुमार वरुण, गीता मंडल, जगरनाथ उरांव, नंदिता भट्टाचार्य, सुदामा खलखो, आर एन सिंह, सरफराज, भीम साहू, सोहेल अंसारी, त्रिलोकीनाथ उपस्थित थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp