Search

धनबाद: 16.50 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने 16.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार मुख्य आरोपी को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे पकड़कर धनबाद ले आई है. यह ठगी वर्ष 2020 में चिरकुंडा के एक साबुन व्यवसायी अशोक गढ़यान के साथ व्यापारिक सौदे के नाम पर की गई थी. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में 5 अप्रैल 2020 को चिरकुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 शुरुआती जांच में यह मामला एक संगठित धोखाधड़ी के रूप में सामने आया, जिसमें तीन लोग संलिप्त थे. मुख्य आरोपी गोपी वेल्यु तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित G.K. इंटरप्राइजेज से जुड़ा था. उसके दो अन्य सहयोगियों में से सुंदर मूर्ति की मृत्यु दिसंबर 2023 में सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें चिरकुंडा थाना के पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि वत्सल कुमार सिंह, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बलों के सदस्य शामिल थे. टीम ने तकनीकी निगरानी और दस्तावेजों के विश्लेषण के माध्यम से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया. कई बार स्थान बदलने के बावजूद पुलिस ने पीछा करते हुए अंततः चेन्नई के पूनामल्ली इलाके से गोपी वेल्यु को गिरफ्तार कर लिया. उसे धनबाद लाकर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब पूरे ठगी गिरोह की कड़ियों को जोड़ने और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान में जुट गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp