Ranchi: दिलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम का ऐलान हो गया है. 23 अगस्त से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी की टीम में झारखंड के 6 क्रिकेट खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूर्वी क्षेत्र की 15 खिलाड़ियों वाली टीम में झारखंड के इतने खिलाड़ी चुने गए हैं.
इस टीम के कप्तान ईशान किशन होंगे. ईशान झारखंड के जाने-माने क्रिकेटर हैं और साथ ही भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इनके साथ टीम में विराट सिंह, मनीषी, कुमार कुशाग्र, शरणदीप सिंह और कुमार उत्कर्ष भी शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार, टीम के कोच भी झारखंड के रतन कुमार होंगे. इसका मतलब है कि इस बार टीम में खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच भी झारखंड से होंगे. इस टीम का चयन शुक्रवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की देखरेख में हुआ है. चयन के समय JSCA के संयोजक सौरभ तिवारी भी मौजूद थे.
जब झारखंड के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ, तब JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय और अन्य पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment