सीएमडी ने कहा- आरोप बेबुनियाद है, मामला पहुंचा कोर्ट
Jadugora : जादूगोड़ा स्थित भारत सरकार का उपक्रम यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के सीएमडी डॉ संतोष सथपति पर यौन शोषण का आरोप लगा है. यह आरोप कंपनी की एक महिला अधिकारी ने लगाया है. महिला अधिकारी ने इस मामले में जादूगोड़ा थाना में सीएमडी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. इस संबंध में जादूगोड़ा थाना में कांड संख्या 43 (31 जुलाई 2025) के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल स्वयं इस केस के अनुसंधानकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि मामला घाटशिला कोर्ट भेज दिया गया है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता यूसिल के सीआरडी विभाग के रिसर्च सेंटर में 15 साल से पदस्थापित हैं. इस बीच यूसिल सीएमडी डॉ संतोष सथपति ने फोन पर कहा कि वे फिलहाल दिल्ली में हैं. उन पर लगा आरोप बेबुनियाद है. वह इस मामले में शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment