Search

रिम्स: पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग, पाया गया काबू

Ranchi : रिम्स में बिजली आपूर्ति के लिए बने पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेज होने के बाद पावर हाउस के कर्मचारियों की नजर ट्रांसफार्मर पर पड़ी. जिसके बाद आनन-फानन में आग बुझाने के लिए कर्मचारी दौड़े. हालांकि इस दौरान बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली. पावर हाउस में अग्निशमन यंत्र नहीं होने के कारण बालू के सहारे आग को बुझाने का प्रयास किया गया. वहीं दूसरी जगह से फायर एक्सटिंग्विशर मंगा कर आग पर काबू पाया गया है. खबर लिखे जाने तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम चल रहा था. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/former-amnesty-india-chief-aakar-patel-who-called-pm-modi-careless-and-rash-was-stopped-from-going-to-america/">पीएम

मोदी को लापरवाह और जल्दबाज करार देने वाले Amnesty India के पूर्व चीफ आकार पटेल अमेरिका जाने से रोके गये

ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का चल रहा है काम

वहीं रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि गर्मी की वजह से चिंगारी निकलते ही ट्रांसफार्मर में आग लगी. रिम्स प्रबंधन के द्वारा बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को सूचना दी गई है. जिसके बाद ट्रांसफार्मर के मरम्मत का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी वार्ड में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें –खूंटी">https://lagatar.in/khunti-clashes-between-two-groups-stone-pelting-situation-tense-police-force-deployed-in-large-numbers/">खूंटी

: दो गुटों में झड़प, हुई पत्थरबाजी, स्थिति तनावपूर्ण,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp