छात्राओं का आरोप: प्रबंधन इन्हीं कमरों में रहने के लिए कर रहा मजबूर
Ranchi: रिम्स में मारपीट की घटना के बाद प्रबंधन ने 20 जुलाई को एमबीबीएस और बीडीएस के छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया. दलील दी गई कि नए सिरे से हॉस्टल का आवंटन होगा और जर्जर हॉस्टल के कमरों की रिपेयरिंग होगी. इन सबके बीच प्रबंधन ने 7 अगस्त से बीडीएस छात्र-छात्राओं को हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्राओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रबंधन ने हॉस्टल रिपेयरिंग की बात कही थी, लेकिन हॉस्टल रिपेयरिंग नहीं किया गया. इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-13-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शामकी न्यूज डायरी।।13 AUG।।डुमरी में एनडीए ने यशोदा को उतारा।।संथालः डूबने से 6 बच्चों की मौत।।तिरंगा अभियान में दिख रहा राष्ट्र प्रेम।।बिहारः दरभंगा एम्स पर छिड़ी जंग।।आदिवासी ही भारत के मूल मालिक-राहुल।।समेत कई अहम खबरें।।
alt="" width="665" height="885" />
alt="" width="689" height="1227" /> बदहाल रिम्स गर्ल्स हॉस्टल की तस्वीरें
छोटे-छोटे कमरों में रखे जा रहे 2 से 4 स्टूडेंट्स
नाम ना लिखने की शर्त पर छात्राओं ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल-5 का कमरा रहने लायक नहीं है. सीलिंग में दरार है. यह कभी भी गिर सकता है. रूम में सीपेज है. ऐसी स्थिति में रहेंगे तो तबीयत खराब होगी. साथ ही नए सिरे से हॉस्टल के आवंटन से पूर्व कहा गया था बैच के अनुसार हॉस्टल का आवंटन होगा. लेकिन आवंटन के वक्त सीनियर जूनियर को एक साथ मिलाकर रखा जा रहा है. छोटे कमरे में 2 से 4 छात्राओं को रखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-hindu-mahapanchayat-in-palwal-decided-to-take-out-brijmandal-yatra-on-august-28-asked-for-arms-license/">हरियाणा: पलवल में हिंदू महापंचायत, 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकाले जाने का फैसला, हथियारों के लाइसेंस मांगे
Leave a Comment