Ranchi : अब रिम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (CMCHIS) का लाभ मिलेगा. रिम्स को इस योजना के पैनल में शामिल कर लिया गया है, जिससे यहां इलाज कराने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
सिर्फ मरीज ही नहीं, बल्कि रिम्स के डॉक्टर, नर्स, अन्य कर्मचारी और उनके परिवार वाले भी इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा पा सकेंगे. इसके लिए एक MoU (समझौता पत्र) तैयार किया जा रहा है, जिससे आगे की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से लागू किया जा सके.फिलहाल रिम्स कर्मियों का रजिस्ट्रेशन झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (JSAS) कर रही है. जल्द ही सभी पंजीकरण पूरे कर लिए जाएंगे और फिर रिम्स स्टाफ और उनके परिजनों को भी इस बीमा योजना के फायदे मिलने लगेंगे.
आज इस संबंध में रिम्स और टाटा AIG के बीच एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ) हीरेन्द्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक-II डॉ राजीव रंजन, टाटा AIG के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ अमित सिंह और एमडी इंडिया के जिला समन्वयक निलय प्रत्युष मौजूद रहे.
Leave a Comment