Search

रिम्स : असामयिक नवजात बच्चों को सांस लेने में तकलीफ को लेकर चिकित्सा शिक्षा का आयोजन

Ranchi : रिम्स के नियोनाटोलॉजी विभाग में शनिवार को चिकित्सा शिक्षा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ आरजी बाखला ने की. इस दौरान प्रीमेच्योर नवजात बच्चों के सांस में होने वाली तकलीफ को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. आईपीजीएमइएस कोलकाता के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विजन शाह ने अपना व्याख्यान दिया. वहीं टीएमएच जमशेदपुर के डॉ भूपेंद्र गुप्ता ने नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर के बारे में जानकारी दी.

ये रहे मौजूद

वहीं कार्यक्रम में स्वागत भाषण नियोनाटोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ राजीव मिश्रा ने दिया. जबकि डॉ निमिषा ने मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामेश्वर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में रिम्स के अधीक्षक डॉ हिरेन बिरुआ, डॉ मिनी रानी अखौरी, डॉ अमर वर्मा, डॉ पार्था, डॉ सुनंदा, डॉ किरण शंकर उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – PC-PNDT">https://lagatar.in/19-hospitals-applied-for-license-application-and-renewal-under-pc-pndt-act-14-found-flaws/">PC-PNDT

एक्ट के तहत लाइसेंस अप्लायी और रिनुअल के लिए 19 अस्पतालों ने दिया आवेदन, 14 में मिली खामियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp