संक्रमित होने वालों में रिम्स के 119
बताते चलें कि शुक्रवार को 1196 सैंपलों की जांच हुई. इसमें 345 सैंपल रिम्स, 235 रांची, 405 खूंटी और 211 सैंपल लातेहार के थे. इसमें संक्रमित होने वालों में रिम्स के 119, रांची के 43 और खूंटी के 29 हैं. रिम्स में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा न्यूरो विभाग, मेडिसिन, सर्जरी, कार्डियोलॉजी व अन्य विभाग में भर्ती मरीज भी संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा दो की कोरोना से मौत भी हुई है.246 ने दी कोरोना को मात
संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद राहत देने वाली बात है कि लंबे समय के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. शुक्रवार को एक साथ 246 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो 2 जनवरी को 38, 3 जनवरी को 49, 4 जनवरी को 43, 5 जनवरी को 58 और 6 जनवरी को 118 संक्रमित ठीक हुए हैं. एक्सपर्ट का आंकलन है कि जितनी तेजी से संक्रमण ऊपर जा रहा है, उतनी ही तेजी से ग्राफ गिरना शुरू हो जायेगा. 20 जनवरी के बाद 24 घंटे में 800 से ज्यादा लोग रिकवर होने शुरू हा जायेंगे. इसे भी पढ़ें – महंगी">https://lagatar.in/plfi-militants-using-expensive-vehicles-to-collect-levy/">महंगीगाड़ियों का लेवी वसूलने में इस्तेमाल कर रहे PLFI उग्रवादी [wpse_comments_template]

Leave a Comment