Search

रिम्स- सदर अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत मरीज भी हुए संक्रमित

Ranchi : कोरोना संक्रमण का रफ्तार लगातार बढ़ रहा है. हर दिन पिछले 24 घंटे की तुलना में अधिक केस की पुष्टि हो रही है. झारखंड के किसी भी जिले में संक्रमण दर 4% से अधिक नही है. जबकि अकेले रांची का संक्रमण दर 12.83% के आसपास रह रहा है. गुरुवार को जहां जिले में 1309 मामले मिले थे. 24 घंटे के बाद फिर राजधानी में 1543 नये मामले की पुष्टि हुई है. इसी के साथ एक्टिव केस बढ़कर 7108 हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित होने वालों में सदर अस्पताल के दो चिकित्सक और कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा रिम्स के 3 सीनियर डॉक्टर समेत अन्य 20 जूनियर डॉक्टर, एसआर, इंटर्न और एमबीबीएस स्टूडेंट भी संक्रमित मिले हैं. 27 नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मी भी पॉजिटिव आये हैं.

संक्रमित होने वालों में रिम्स के 119

बताते चलें कि शुक्रवार को 1196 सैंपलों की जांच हुई. इसमें 345 सैंपल रिम्स, 235 रांची, 405 खूंटी और 211 सैंपल लातेहार के थे. इसमें संक्रमित होने वालों में रिम्स के 119, रांची के 43 और खूंटी के 29 हैं. रिम्स में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा न्यूरो विभाग, मेडिसिन, सर्जरी, कार्डियोलॉजी व अन्य विभाग में भर्ती मरीज भी संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा दो की कोरोना से मौत भी हुई है.

246 ने दी कोरोना को मात

संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद राहत देने वाली बात है कि लंबे समय के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. शुक्रवार को एक साथ 246 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो 2 जनवरी को 38, 3 जनवरी को 49, 4 जनवरी को 43, 5 जनवरी को 58 और 6 जनवरी को 118 संक्रमित ठीक हुए हैं. एक्सपर्ट का आंकलन है कि जितनी तेजी से संक्रमण ऊपर जा रहा है, उतनी ही तेजी से ग्राफ गिरना शुरू हो जायेगा. 20 जनवरी के बाद 24 घंटे में 800 से ज्यादा लोग रिकवर होने शुरू हा जायेंगे. इसे भी पढ़ें – महंगी">https://lagatar.in/plfi-militants-using-expensive-vehicles-to-collect-levy/">महंगी

गाड़ियों का लेवी वसूलने में इस्तेमाल कर रहे PLFI उग्रवादी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp