Search

रिम्स के पीजी डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी, नायका फैशन के नाम पर खाते से उड़ाया 97 हजार रुपये

Ranchi : रिम्स के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की पीजी डॉक्टर दुर्गापुर निवासी डॉ अनन्या घोष से नायका फैशन से प्रोडक्ट देने के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी की है. इस बाबत चिकित्सक ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर के अनुसार साइबर ठग ने पहले 5100 रुपया बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाया. इसके बाद 11999, 12009 और 68546 कुल 97564 रुपये जमा करवा लिये. अंत में डॉक्टर को महसूस हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है.

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देने का दिया था प्रलोभन

वहीं डॉ अनन्या ने कहा कि नायका फैशन के नाम पर पांच डिवाइस देने का प्रलोभन दिया गया है. इसमें टीवी, फ्रिज, मोबाइल (वनप्लस 5G 9 प्रो) देने का प्रलोभन दिया गया. ठग ने जीएसटी और कोड का प्रलोभन देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसा लिया.
इन मोबाइल नंबरों से साइबर ठग ने किया था फोन
-9163654472 -8902853983
-9073464483
-7044982405
-8276975603

इस खाते में ट्रांसफर करवाया पैसा

साइबर ठग ने पंजाब नेशनल बैंक वर्धमान ब्रांच में पैसा ट्रांसफर करवाया. खाताधारक का नाम अमित चौधरी 143 बीसी रोड खपारा है. खाता संख्या 31940000100121534, IFSC- PNB0138110 है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/heavy-police-force-stopped-the-media-by-taking-to-the-road-near-birda-village-of-khunti/">BREAKING

: खूंटी के बिरदा गांव के पास भारी पुलिस बल ने सड़क पर उतर कर मीडिया को रोका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp