Search

रिम्स के सुरक्षाकर्मियों और ट्रॉलीमैन को 2 महीनों से नहीं मिला वेतन, संक्रमण काल में मुस्तैदी से कर रहे काम

Ranchi : राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में काम कर रहे सुरक्षाक्रमियों और ट्रॉलीमैन को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. रिम्स का एक ऐसा फ्रंटलाइनर जो इस संक्रमण काल में भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है. मरीजों को अस्पताल का रास्ता बताना, उनके लिए जल्दी से स्ट्रेचर की व्यवस्था करना और जल्द से जल्द प्रारंभिक उपचार करवाने में रिम्स के सुरक्षाकर्मियों का अहम योगदान है. अपनी ड्यूटी का बखूबी पालन करने वाले रिम्स के 275 सुरक्षाकर्मी और 70 ट्रॉलीमैन पिछले 2 महीने से अपने बकाए वेतन की आस लगाए बैठे हैं

6700 रुपए की मासिक तनख्वाह में करते हैं काम

रिम्स में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी और ट्रॉलीमैन महज 6700 रुपए की मासिक वेतन पर काम करते हैं. महीना में इन्हें एक भी छुट्टी नहीं मिलती है यदि कोई सुरक्षाकर्मी छुट्टी लेता है तो उसका वेतन काट दिया जाता है.

रिम्स के 20 गार्ड कोरोना पॉजिटिव

रिम्स में काम करने वाले 20 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. इन्हें अब चिंता सता रही है कि आखिर इनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. कोरोना को मात देने के बाद भी इन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. ऐसे में आर्थिक तंगी और बढ़ जाएगी.

लंबे समय से काम कर रही है एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कंसलटेंट कंपनी

रिम्स की सुरक्षा की जिम्मेवारी निजी कंपनी एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंट नामक संस्था संभालती है. कंपनी का वर्चस्व रिम्स में कायम है. यही कारण है कि एक दशक से भी अधिक समय से यह कंपनी रिम्स में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है. कंपनी के सर्वे सर्वा का रांची के बरियातू रोड में अपना निजी अस्पताल भी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp