Ranchi: जेनेटिक्स और जिनोमिक्स विभाग का उद्घाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. इसके अलावा प्रभारी मुख्य सचिव सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. विभाग का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा.
इसे पढ़ें-जमशेदपुर: मानगो में डिमना रोड व ओल्ड पुरुलिया रोड पर छापामारी, वसूला ₹5000 का जुर्माना
कई बीमारियों और वायरस पर हो सकेगा शोध
बता दें कि विभाग के शुरुआत हो जाने से रिम्स में कई तरह के वायरस और बीमारियों पर शोध हो सकेगा. इसके अलावा जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का संचालन भी इसी विभाग के अंतर्गत होगा. रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन के संचालन के लिए बुधवार से कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वायरस के वेरिएंट की जांच रिम्स में ही हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : टीएमएच के डॉक्टर, पुलिसकर्मी समेत 19 मिले पॉजिटिव, एक्टिव केस हुआ 83
Leave a Reply