मुसलमानों पर रिपोर्ट से गुस्साये चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर लगाया बैन
व्यवस्था के आगे सुमित ने तोड़ा दम
दरअसल खूंटी जिले के तमाड़ का रहने वाला 17 वर्षीय सुमित मुंडा ट्यूबरक्लोसिस के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. सुमित के परिजन उसे लेकर 11 फरवरी को दोपहर में रिम्स लेकर आए थे. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने सुमित का जांच किया और इको कार्डियोग्राफी कराने की सलाह दी. [caption id="attachment_26559" align="aligncenter" width="600"]alt="रिम्स की बदइंतजामी ने थामी सुमित की सांसें, सीटी स्कैन के लिए 2 दिन से अब्दुल्ला को है इंतजार" width="600" height="400" /> 17 वर्षीय सुमित मुंडा की सांसें थम गयीं और इसके लिए जिम्मेवार रिम्स की बदइंतजामी है. [/caption] रिम्स परिसर स्थित रैन बसेरा के पास पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थ मैप को इकोकार्डियोग्राफी के लिए 1080 रुपए का भुगतान करने के बाद भी 11 फरवरी को जांच नहीं हुआ. हेल्थ मैप के कर्मचारियों ने 12 फरवरी की सुबह में सुमित को आने के लिए कहा गया था. उसमें कहा गया था कि जांच के लिए भूखे पेट ही आए. समय पर सुमित इकोकार्डियोग्राफी के लिए पहुंच गया था. उसका जांच भी हो गया. लेकिन इसी दौरान वह हेल्थ मैप में गश खाकर गिर गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर रिम्स के इमरजेंसी विभाग पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-pm-modi-insulted-the-armys-sacrifice-handed-over-our-land-to-the-chinese/26482/">राहुल
गांधी ने कहा, सेना के त्याग का अपमान किया पीएम मोदी ने, हमारी जमीन चीनियों को सौंप दी
2 दिन से सीटी स्कैन जांच का इंतजार कर रहा है अब्दुल्ला
वहीं देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के मोरनई गांव का रहने वाला 8 वर्षीय अब्दुल्ला अंसारी पेट के दर्द से परेशान है. देवघर में डॉक्टर से जांच कराया तो उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. 10 फरवरी को सीटी स्कैन जांच की लिए हेल्थ मैप से पर्ची कटवा कर 11 फरवरी को जांच के लिए अब्दुल्ला के परिजन उसे लेकर हेल्थ मैप पहुंचे. [caption id="attachment_26558" align="aligncenter" width="600"]alt="रिम्स की बदइंतजामी ने थामी सुमित की सांसें, सीटी स्कैन के लिए 2 दिन से अब्दुल्ला को है इंतजार" width="600" height="400" /> 8 वर्षीय अब्दुल्ला अंसारी पेट दर्द से परेशान है और रिम्स में परिजन दो दिन से सीटी स्कैन करवाने के लिए परेशान हैं, जो नहीं हो पा रहा है. [/caption] पेट दर्द से बच्चा परेशान है, इसलिए जांच नहीं हो पायी. परिजन ने कहा कि हेल्थ मैप के कर्मचारी यह कह रहे हैं कि बच्चे को एनएसथीसिया देने के लिए रिम्स के एनएसथीसिया विभाग के चिकित्सक से संपर्क करें. जब तक बच्चा बेहोश नहीं हो जाता है, तब तक जांच नहीं हो पाएगा. बच्चे के परिजन सीटी स्कैन जांच के लिए परेशान हैं.
रिम्स की अधिकांश मशीनें खराब, खामियाजा भुगत रहे मरीज
रिम्स में जांच के लिए लगाये गये कई महत्वपूर्ण मशीनें खराब हैं. ऐसे में मरीज जांच के लिए पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थ मैप का रुख कर रहे हैं. जहां मरीजों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में मरीज कुव्यवस्था की भेंट चढ़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/hc-prohibits-the-cancellation-of-registration-of-land-of-anamika-gautam-directs-government-to-file-counter/26476/">HCने अनामिका गौतम की भूमि का निबंधन रद्द किए जाने की प्रक्रिया पर लगाई रोक, सरकार को काउन्टर दाखिल करने का निर्देश

Leave a Comment