Search

'Rise and Fall' में डबल एविक्शन का झटका, आदित्य-कीकू हुए बाहर, रो पड़ीं धनश्री वर्मा

Lagatar desk :  रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. फिनाले से ठीक पहले आया डबल एविक्शन का ट्विस्ट न सिर्फ कंटेस्टेंट्स, बल्कि दर्शकों के लिए भी चौंकाने वाला साबित हुआ.

 

एक ओर जहां अपने कॉमिक अंदाज़ से सभी का मनोरंजन करने वाले कीकू शारदा ने शो से विदाई ली, वहीं सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण का बाहर होना एक भावुक पल बन गया, जिसने घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी भावुक कर दिया.

 


चार नॉमिनेशन, दो बाहर – सभी रह गए हैरान

इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड में कीकू शारदा, आदित्य नारायण, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित नॉमिनेटेड थे. माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था, लेकिन जब एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर जाना पड़ा, तो सभी चौंक गए.

 

पहले राउंड में रूलर्स ने वोटिंग के जरिए कीकू शारदा को एविक्ट कर दिया. इसके तुरंत बाद, बेसमेंट में मौजूद बाली, आरुष भोला और मनीषा रानी ने आदित्य नारायण को एलिमिनेशन के लिए चुना. नतीजा आया तो घर का माहौल गमगीन हो गया.

 

आदित्य के जाने से टूटा तिकड़ी का दिल

आदित्य नारायण का शो से जाना सबसे ज़्यादा असर धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल पर पड़ा. तीनों की दोस्ती शो के पहले दिन से ही मजबूत रही है.एविक्शन के बाद धनश्री फूट-फूट कर रोने लगीं, वहीं अरबाज भी अपने आंसू रोक नहीं पाए. फिनाले से एक कदम पहले तिकड़ी के इस तरह टूटने से घर का माहौल भावुक हो गया.

 

अब शो की ओर बढ़ रहा है फिनाले, मिल गए टॉप 6

डबल एविक्शन के बाद घर में अब केवल 8 कंटेस्टेंट्स बचे थे -आरुष भोला ,बाली ,मनीषा रानी,आकृति नेगी ,नयनदीप रक्षित ,अर्जुन बिजलानी ,धनश्री वर्मा ,अरबाज पटेलहालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब मनीषा रानी और बाली भी शो से बाहर हो चुके हैं, जिससे टॉप 6 फाइनलिस्ट तय हो गए हैं.

शो का कॉन्सेप्ट क्या है?

 

'राइज एंड फॉल' बाकी रियलिटी शोज से थोड़ा अलग है. इसमें कंटेस्टेंट्स को दो वर्गों में बांटा गया है .वर्कर्स -आरुष भोला, बाली, मनीषा रानी, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित .रूलर्स: अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल .यह शो केवल मुकाबले का मंच नहीं, बल्कि राजनीति, रणनीति और इमोशन्स का भी बड़ा खेल है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को ऊपर उठने और गिरने के कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp