Search

मलाइका का धमाकेदार कमबैक, फिल्म थामा में सॉन्ग पॉइजन बेबी से लगाएंगी स्क्रीन पर आग

Lagatar desk : बॉलीवुड की डांसिंग डीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज़ में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस बार वह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘थामा’ में एक आइटम नंबर ‘पॉइजन बेबी’ के जरिए दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए तैयार हैं.

 

दिवाली 2025 पर रिलीज होगी 'थामा'


फिल्म ‘थामा’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जो 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ बना हुआ है. खास बात यह है कि यह फिल्म पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को साथ लाने वाली है.

 

पॉइजन बेबी बनकर मलाइका का बोल्ड अंदाज़


फिल्म से मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर ‘पॉइजन बेबी’ हाल ही में अनाउंस किया गया, जिसका फर्स्ट लुक खुद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में मलाइका का लुक बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नज़र आ रहा है, जिसे देखकर फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

 

मलाइका अरोड़ा इससे पहले ‘चल छैयां छैयां’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसे सुपरहिट डांस नंबर्स दे चुकी हैं. अब ‘पॉइजन बेबी’ के जरिए वे एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

 

कास्ट में कई दिग्गज चेहरे

‘थामा’ में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण होगी.

 


फैन्स को है फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार


मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म ना सिर्फ स्टार कास्ट बल्कि मलाइका अरोड़ा के स्पेशल सॉन्ग के कारण भी चर्चा में है. दिवाली पर रिलीज हो रही इस बड़ी फिल्म से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन की उम्मीद है.अब देखना ये होगा कि ‘पॉइजन बेबी’ के जरिए मलाइका एक बार फिर अपने आइकॉनिक डांस नंबर्स की लिस्ट में एक और सुपरहिट गाना जोड़ पाती हैं या नहीं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp