Lagatar desk : बिग बॉस 19 के घर में हाल ही में दो बड़े टास्क हुए राशन टास्क और कैप्टेंसी टास्क लेकिन दोनों ही टास्क घरवालों के लिए भारी पड़ गए. एक ओर मालती चाहर की लापरवाही से पूरा घर राशन से हाथ धो बैठा, तो दूसरी ओर गौरव खन्ना की गलती के कारण कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया गया.
राशन टास्क में बिखरे घरवाले, मालती चाहर पर फूटा गुस्सा
लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि घर में एक टेडी बियर लाया गया, जिसे छूने पर राशन कम हो जाता है. घरवालों को टेडी को बिना किसी चीज से टच कराए संभालना था. हर सदस्य को टेडी संभालने की बारी-बारी से जिम्मेदारी दी गई.
जब मालती चाहर की बारी आई, तो उन्होंने अमल मलिक से पूछा, अगर मैं इसे एक बार गिरा दूं तो कितना राशन जाएगा इस पर शहबाज ने चौंकते हुए कहा, ऐसा कौन कहता है कि 50% राशन चला जाए इसके बाद मालती ने जानबूझकर टेडी को किचन स्लैब से टच करा दिया और जब नेहल ने नियम उल्लंघन का आरोप लगाया, तो मालती बोली, काटो न चालान इस पर घर में बहस बढ़ गई और अंत में मालती ने टेडी को पूरी तरह जमीन पर गिरा दिया.बसीर बोले, घर का खाना कटेगा यार, वहीं मृदुल ने कहा, बहुत लोग देखे हैं लेकिन इतने बुरे नहीं देखे. सभी घरवाले इस हरकत से नाराज़ और दुखी नजर आए.
कैप्टेंसी टास्क में इमोशन बनाम पावर का संघर्ष
इसके बाद घर में चिट्ठी आई है नाम का कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें घरवालों को अपने परिवार की चिट्ठी या कैप्टेंसी में से एक को चुनना था. अगर कोई कंटेस्टेंट किसी और को उनकी चिट्ठी दे देता है, तो वह खुद कैप्टन बनने की रेस से बाहर हो जाता है.
नेहल ने अपनी कैप्टेंसी छोड़कर प्रणित मोरे को उनकी चिट्ठी दी. तो वहीं बसीर ने मृदुल को लेटर दिया और रेस से बाहर हो गए.गौरव खन्ना ने भी कुनिका को चिट्ठी देकर अपनी दावेदारी छोड़ दी.
अमल मलिक ने फरहाना को उनका फैमिली लेटर सौंपा.लेकिन जब फरहाना की बारी आई, तो उन्होंने कैप्टेंसी को चुना और नीलम की चिट्ठी को नष्ट कर दिया. इससे नीलम भावुक हो गईं.
गौरव की गलती से बिग बॉस नाराज़, टास्क रद्द
नीलम को चिट्ठी न मिलने पर गौरव खन्ना ने उनके चिट्ठी के टुकड़े उन्हें दे दिए, जिससे बिग बॉस गुस्से में आ गए और टास्क को तुरंत रद्द कर दिया. इसके बाद अमल मलिक भी फरहाना से नाराज़ हो गए और उनका खाना उठाकर फेंक दिया.अब जब टास्क रद्द हो गया है, तो दो संभावनाएं हैं -नेहल की कैप्टेंसी अगले हफ्ते भी बरकरार रह सकती है,या फिर इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन नहीं होगा.
जीशान कादरी का एविक्शन और बयान
इस हफ्ते जीशान कादरी शो से बाहर हो गए हैं. बाहर आते ही उन्होंने अमल मलिक और बसीर अली को दोगला, जबकि तान्या मित्तल को झूठा बताया. उनके जाने के बाद उनके ही ग्रुप के सदस्य आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. तान्या और नीलम के बीच दरार आई है, वहीं फरहाना और शहबाज के बीच भी झगड़ा हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment