Search

सलमान ने सिकंदर की नाकामी पर तोड़ी चुप्पी, ए.आर. मुरुगदास -अभिनव कश्यप पर कसा तंज

Lagatar desk :  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ईद 2025 पर रिलीज़ हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिल्म की असफलता के बाद सलमान पर कई आरोप लगे, जिनमें से एक बड़ा आरोप फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास की ओर से आया. उन्होंने फिल्म की नाकामी का जिम्मेदार सीधे तौर पर सलमान को ठहराया.

 

हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इन आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. इस एपिसोड में पहुंचे स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने माहौल को हल्का बनाया, लेकिन बातचीत के दौरान सलमान ने न सिर्फ ए.आर. मुरुगदास, बल्कि दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप पर भी जमकर पलटवार किया.

 

मुरुगदास पर सलमान का तंज


रवि गुप्ता द्वारा पूछे गए सवाल -कौन सी फिल्म करने का पछतावा हुआ - के जवाब में सलमान ने कहा, सूर्यवंशी और निश्चय. जब पूछा गया कि क्या हाल की किसी फिल्म को लेकर भी ऐसा महसूस हुआ, तो सलमान बोले, सिकंदर का प्लॉट बहुत अच्छा था, लोग भले उसका नाम लेते हैं, लेकिन पछतावा नहीं है.

सलमान ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी पसली टूटी हुई थी, इसके बावजूद वे रात 9 बजे सेट पर पहुंचते थे. उन्होंने कहा, डायरेक्टर का कहना है कि मैं देर से आता था. शुरू में यह फिल्म मुरुगदास और साजिद नाडियाडवाला की थी, लेकिन साजिद अलग हो गए. बाद में मुरुगदास भी फिल्म छोड़कर साउथ चले गए.उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, मुरुगदास की इस साल रिलीज़ हुई फिल्म मदरासी सिकंदर से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही, क्योंकि उसका एक्टर सुबह 6 बजे सेट पर आ जाता था.

 

अभिनव कश्यप को लेकर भी दिया बयान


अभिनव कश्यप द्वारा पहले लगाए गए आरोपों पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, काम मिला क्या भाई बता दें, अभिनव लंबे समय से सलमान के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयानबाज़ी करते रहे हैं.


अरितीज सिंह विवाद पर बोले सलमान


बिग बॉस में ही हुए एक पुराने विवाद को लेकर सलमान ने यह स्वीकार किया कि अरितीज सिंह के साथ हुई कहासुनी में गलती उनकी भी थी और अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा, "अब हम अच्छे दोस्त हैं.

 

नई फिल्म पर काम जारी


फिलहाल सलमान खान अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसे लेकर फैन्स में खासा उत्साह है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp