Search

ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून से मुंबई किया जायेगा शिफ्ट

LagatarDesk : टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जायेगा. ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था. वो पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन अब उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. पंत को मुंबई क्यों शिफ्ट किया जा रहा है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के हवाले से यह खबर सामने दी है. (पढ़ें, देवघर">https://lagatar.in/deoghar-sho-ratan-singh-suspended-for-scuffling-with-pnb-security-guard/">देवघर

: पीएनबी सिक्युरिटी गार्ड से हाथापाई करने वाले थाना प्रभारी रतन सिंह निलंबित)

मां से मिलने रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत

बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तभी उनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पंत की कार पलट गयी और उसमें आग लग गयी. कुछ ही देर में पंत की कार धू-धूकर जल गयी. सड़क हादसे में पंत की जान भी जा सकती थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गये. पंत ने हौसला दिखाया और वो जलती कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकल आये. इसे भी पढ़ें : आदिवासी">https://lagatar.in/claim-of-tribal-development-government-could-not-send-proposal-of-2025-crores-to-center/">आदिवासी

विकास का दावा : 2,025 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र नहीं भेज सकी सरकार

एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई ने जारी किया था स्टेटमेंट

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई ने स्टेटमेंट जारी किया था. स्टेटमेंट के अनुसार, हादसे में क्रिकेटर को गंभीर चोटें आयी हैं. ऋषभ पंत के सिर, पैर और पीठ पर चोट लगी हैं. ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं. उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है. क्रिकेटर की दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है. साथ ही उनकी पीठ भी चोट लगी है.एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें रुड़की के ही मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : पठान">https://lagatar.in/pathan-movie-trailer-leaked-shahrukh-deepika-got-a-big-shock/">पठान

फिल्म का ट्रेलर लीक, शाहरुख-दीपिका को लगा बड़ा झटका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp