Lagatar desk : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद आरजे महवश लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह एक ऐसी ड्रेस में नजर आईं, जिस पर प्राइज टैग लगा हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया
अब इस मामले पर खुद आरजे महवश ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वायरल पोस्ट को देखती हैं. इसके बाद वह उसी ड्रेस को उठाती हैं, गुस्से में उसका प्राइज टैग तोड़ती हैं और फिर उसे डस्टबिन में फेंक देती हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ का मशहूर डायलॉग -मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया है. सुनाई देता है
युजवेंद्र का नाम लेकर यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
आरजे महवश के इस नए वीडियो पर भी यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर लिखता है, ‘युजवेंद्र भाई आते ही होगें, आपको मनाने ,एक अन्य यूजर ने लिखा, ड्रेस युजवेंद्र भाई ने गिफ्ट किया था. एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी गलतियां होती हैं,
इस कारण युजवेंद्र से जुड़ा महवश का नाम
युजवेंद्र चहल का जब कोरियोग्राफर धनश्री से तलाक हुआ .इसके बाद क्रिकेटर को आरजे महवश के साथ देखा गया. दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. वैसे पिछले दिनों आईपीएल मैच के दौरान महवश, युजवेंद्र की टीम को सपोर्ट करती दिखीं. दोनों को एक डिनर डेट पर भी देखा गया है. वैसे अब तक पब्लिकली इन्होंने अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया है
https://lagatar.in/ranchi-information-of-tiger-entering-a-house-in-silli-panic-among-villagers
Leave a Comment